कोरोना के बढ़ते
संक्रमण पर लगाम कसने के लिए मध्य प्रदेश में लॉक डाउन यानि कोरोना कर्फ्यू 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। मध्य प्रदेश में पहले
से ही शनिवार , रविवार का वीकएंड लॉक डाउन लगा हुआ है। इस तरह प्रदेश में अब ये
लॉक डाउन 17 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चौहान ने कल 'किल कोरोना अभियान पार्ट-2' को लेकर हुई वर्चुअल मीटिंग में ये घोषणा करते
हुए कहा कि अब प्रदश में कोरोना बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों और ग्रामीण
क्षेत्रों में फ़ैल रहा है । यदि गाँवों में संक्रमण नहीं रोका गया तो स्थिति भयावह
हो सकती है। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस, बीजेपी के सदस्यों समेत समाजसेवियों को
मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए अपने-अपने इलाकों में व्यवस्थाएं करने को कहा।उन्होंने
यह भी कहा कि कोरोना कर्फ्यू में सख्ती का निर्णय स्थानीय स्तर पर होगा। क्राइसिस
मैनेजमेंट ग्रुप सबकी सहमति से निर्णय लेगा। विकासखंड और गांव स्तर पर आपदा
प्रबंधन समूह बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि भोपाल से मुख्यमंत्री गांव में
कोरोना को नहीं रोक सकता। यह जिम्मेदारी पंचायतों को लेनी होगी। उन्होंने कहा कि
कई पंचायतों ने अपने स्तर पर जनता कर्फ्यू लगाकर कोरोना को बढ़ने से रोका है।
उन्होंने कहा कि
कोरोना के विरुद्ध हमारी लड़ाई अभी निर्णायक दौर में है , यदि अभी ढिलाई बरती गई तो
हम बड़े संकट में फंस सकते है इसलिए 17 मई
की सुबह 6 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह जरुरी भी
है।
देश में फिलहाल शादी
का सीजन चल रहा है ,शादियों को अनुमति देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी शादी
करने का क्या मतबल जिसके कारण अपना और अपनों का जीवन संकट में पड़ जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा
कि गरीबों के लिए कोरोना का इलाज मुफ्त रहेगा। CT स्कैन और एंबुलेंस की सुविधा भी मुफ्त
मिलेगी। मुख्य मंत्री ने निर्देश दिए कि जिन गांवों में
पॉजिटिव केस हों, वहां मनरेगा के काम 15 मई तक बंद करने होंगे। जहां पॉजिटिव केस नहीं है,
वहां मनरेगा के काम
जारी रह सकते हैं। मध्य प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 88,600 के ऊपर पहुँच गई
है प्रदेश में पॉजिटिविटी दर कम हो रही है परन्तु अब भी यह 18 प्रतिशत
से अधिक है । मुख्यमंत्री ने सभी से कर्फ्यू का पालन करने में सहयोग मांगते हुए
कहा कि अंतिम प्रहार का समय है। गांवों में संक्रमण को नहीं रोका तो कल भयानक
स्थिति बन जाएगी। इसलिए 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें
क्योंकि अंतकाल तक सब-कुछ बंद नहीं किया जा सकता है।