मध्य प्रदेश के कई
शहरों में हालाँकि कोरोना के संक्रमण दर में कमी आई है फिर भी कोरोना की चैन को पूरी
तरह से तोड़ने के लिए राजधानी भोपाल में अब कोरोना कर्फ्यू 31 तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में
हुई भोपाल संभाग कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की बैठक में ये निर्णय लिया गया। इंदौर के बाद अब भोपाल में भी अगले दस दिन सख्त
लॉकउाउन रहेगा और 31 मई तक कोई छूट नहीं मिलेगी। सरकारी दफ्तरों में भी कर्मचारियों के
संख्या 10% से अधिक नहीं होगी। जिन जिलों
में संक्रमण की दर 5% से कम हो वहां पर पहले कुछ छुट देने का प्रस्ताव था परन्तु
अब ऐसे जिलों में भी ढील न देने का निर्णय लिया है । बैठक में ये भी संकेत दिए है की परिस्थिति की समीक्षा
के बाद पूरे प्रदेश में 1 जून के बाद धीरे धीरे कोरोना कर्फ्यू में राहत दी
जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने यह
भी कहा कि संक्रमण की दर कम होने के कारण
अभी छुट देने से स्थिति फिर बिगड़ सकती है और इससे हमारा संक्रमण की चैन को तोड़ने
का प्रयास विफल हो सकता है इस लिए मुख्यमंत्री कहा कि अगले 10 दिन तक सख्ती बढ़ाई जाए
एवं किसी भी तरह की ढिलाई न बरते वर्ना सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है। बैठक में सीएम शिवराज ने टेस्टिंग और ट्रेसिंग
पर ध्यान देने के लिए कहा। बैठक में
मंत्री और सांसद भी मौजूद थे। उन्होंने
सभी से कहा कि अपने इलाके में कोरोना संक्रमण फैल न पाए, इसका ध्यान रखें। सीएम ने कुछ दिन की और बात है। कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। कुछ दिन और शादी विवाह और समारोह टाले जाएं। जहां लोग इकट्ठा होंगे वहां संक्रमण बढ़ेगा। इसलिए सब घर में रहे। सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनें।
भोपाल शहर में संक्रमित मरीज मिलने और संक्रमण से मौत होने का सिलिसिला अब थोडा कम होता दिखाई पड़ रहा है । शुक्रवार को शहर में 649 संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 1205 मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हुए है। पुरे प्रदश की बात करे तो कल शुक्रवार को प्रदेश में शुक्रवार को 5 हजार से भी कम नये कोरोना मरीज मिले ।