भारत में कोरोना महामारी
की यह दूसरी लहर कहर ढा रही है। प्रति दिन पहले से अधिक नए मामले सामने आ रहे है। कल नए केस के मामले ने अब
तक के सारे आकड़ों एवं रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। यूँ तो पिछले 8-10 दिनों से प्रतिदिन लगभग 3 लाख नए मरीज सामने आ रहे है परन्तु कल शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 4 लाख से अधिक कोरोना
के नए मामले सामने आये है। यह विश्व के किसी भी देश में एक दिन में मिले
संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। पुरे विश्व भर में कल 8.66 लाख नए मामले सामने आये है इनमें से लगभग
आधे भारत में ही पाए गए।
केवल मरीजों की
संख्या के मामले में ही नहीं बल्कि कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु की संख्या भी
भारत में विश्व के अन्य देशों की तुलना में अधिक है । कल विश्व भर में
कोरोना के कारण 14,285 लोगों की मृत्यु हुई इनमें से भारत में 3500 से अधिक लोगों की मृत्यु
हुई है यानी कल
सभी देशों में कोरोना के कारण हुई मृत्यु में में हर चौथी मृत्यु भारत में हुई।
भारत में अबतक 1.91 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है देश में इस महामारी से मरने
वालों की संख्या भी 2.11 लाख के पार हो गई है।
देश भर में कल बीते 24 घंटों में 2.98 लाख लोग ठीक भी हुए है इस तरह से देश में लगभग 1.56 करोड़ लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए है परन्तु
यहाँ पर एक्टिव मरीजों की संख्या 32 लाख 60 हजार से अधिक है।
देश में आज से
वैक्सीनेशन का नया चरण भी आरम्भ हो रहा है । अब भारत ने 18 या उससे अधिक आयु वर्ग
के लोगों को भी वैक्सीन लगेगी । इसके पूर्व अभी तक केवल 45 या उससे अधिक आयु वाले
लोगों को ही वैक्सीन लग रही थी।