विश्व युवा कौशल दिवस की 6वीं वर्षगाँठ

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्व युवा कौशल दिवस पर युवाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी  का यह संबोधन स्किल इंडिया मिशन की 6वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हुआ। पीएम मोदी ने कहा  कि नई पीढ़ी के युवाओं का स्किल डवलपमेंट, एक राष्ट्रीय जरूरत है एवं यह  आत्मनिर्भर भारत का बहुत बड़ा आधार है। बीते 6 वर्षों में जो आधार बना, जो नए संस्थान बने, उसकी पूरी ताकत जोड़कर हमें नए सिरे से स्किल इंडिया मिशन को गति देनी है।  प्रधान मंत्री के अनुसार हम विजयदशमी को शस्त्र पूजन करते हैं। अक्षय तृतीया को किसान फसल की, कृषि यंत्रो की पूजा करते हैं। भगवान विश्वकर्मा की पूजा तो हमारे देश में हर स्किल, हर शिल्प से जुड़े लोगों के लिए बहुत बड़ा पर्व रहा है। आज ये जरूरी है कि Learning आपकी earning के साथ ही रुके नहीं। आज दुनिया में स्किल्स की इतनी डिमांड है कि जो skilled होगा वही Grow करेगा। ये बात व्यक्तियों पर भी लागू होती है, और देश पर भी।

विश्व युवा कौशल दिवस की स्थापना 11 नवंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र यूएन महासभा द्वारा की गई थी, जिसके बाद इसकी शुरुआत पहली बार 15 जुलाई, 2015 से की गई थी।  इस दिन को मनाने का खास प्रयोजन, युवा वर्ग की स्किल और उनके कामों को डेवलप करना है।  जिससे युवाओं को स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाया जा सके।  विश्व युवा कौशल दिवस  युवाओं के कौशल विकास में निवेश के महत्व में जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।  ये दिन युवाओं के लिए बहुत खास होता है।  इस दिन युवाओं के लिए कई प्रकार की कौशल तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रतियोगिताओं कराई जाती हैं।